पुणे: सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच टॉम मूडी ने खुलासा किया कि वाशिंगटन सुंदर के उस हाथ में फिर से चोट लग गयी है जिससे वह गेंदबाजी करते हैं और इसी कारण से वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाये.
अपने गेंदबाजी वाले हाथ में चोट के कारण वाशिंगटन ने तीन मैचों में बाहर रहने के बाद गुजरात टाइटन्स के खिलाफ वापसी की थी. चेन्नई के खिलाफ रविवार को क्षेत्ररक्षण करते समय में फिर से उनके उसी हाथ में चोट लग गयी. इससे उनका दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगले मैच में खेलना भी संदिग्ध है.
पहले चोट पूरी तरह से ठीक हो गयी थी लेकिन वह अंग फिर से चोटिल हो गया:
इस कारण यह ऑफ स्पिनर सनराइजर्स की चेन्नई के हाथों 13 रन की हार के दौरान गेंदबाजी नहीं कर पाया. वह निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिये आये लेकिन केवल दो गेंद का सामना कर पाये. मूडी ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनके उसी हाथ में चोट लगी है जिसमें पहले लगी थी. पहले चोट पूरी तरह से ठीक हो गयी थी लेकिन वह अंग फिर से चोटिल हो गया है. उसमें हालांकि टांके लगाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि लेकिन दुर्भाग्य से वह गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं था. इससे वास्तव में हमारी गेंदबाजी प्रभावित हुई क्योंकि वह हमारा महत्वपूर्ण गेंदबाज है. सोर्स-भाषा