मुंबईः महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर को गुरुवार को मजबूती मिली है जब मुंबई इंडियन्स ने चेन्नई में इंडियन प्रीमियर लीग की खिलाड़ियों की नीलामी में उन्हें खरीदा है. गौरतलब है कि सचिन मुंबई इंडियन्स के लिए खेलने के बाद अब मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं और इसी फ्रेंचाइजी ने अर्जुन को 20 लाख रुपए के उनके आधार मूल्य पर खरीदा है.
सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में खेले थे अर्जुन
यह फैसला हालांकि हैरानी भरा नहीं है क्योंकि वह पिछले दो से तीन सत्र से फ्रेंचाइजी के लिए नेट गेंदबाज की भूमिका निभा रहे थे. इक्कीस साल के अर्जुन ने हाल में मुंबई की सीनियर टीम की ओर से पदार्पण किया है, जब वह हरियाणा के खिलाफ राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में खेले थे. इस बायें हाथ के बल्लेबाज और बायें हाथ के तेज गेंदबाज ने अब मुंबई के लिए टी20 प्रारूप में दो मैच खेलते हुए तीन रन बनाने के अलावा दो विकेट चटकाए हैं.
श्रीलंका दौरे पर कर चुके हैं भारत की अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व
अर्जुन इससे पहले आयु वर्ग के टूर्नामेंटों में भी मुंबई का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वह टी20 मुंबई लीग में भी खेले थे. इस युवा क्रिकेटर ने हाल में प्रतिष्ठित पुलिस शील्ड टूर्नामेंट में भी प्रभावित किया था. अर्जुन को अतीत में भारतीय राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजों को नेट पर गेंदबाजी करते हुए देखा गया है. वह श्रीलंका दौरे पर भारत की अंडर-19 टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
चयन पर उठे सवाल
इस दौरान वीरेन्द्र सहवाग के भतीजे मयंक डागर भी इस दौड़ में शामिल थे मगर उन पर किसी ने भी कोई दाव नहीं खेला है. जिसके बाद नेपोटिज्म को लेकर अर्जुन और सचिन दोनों को ही ट्रोल किया जा रहा है. असल में मयंक का रन में 800+ और विकेट में 100+ का बड़ा स्कोर है और अर्जुन सिर्फ तीन रन व दो विकेट के साथ लाइन में थे. मगर फिर भी इस ऑक्शन में अर्जुन को जगह मिली क्योंकि वे सचिन तेंदुलकर के बेटे है.