नई दिल्ली: तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में अपने पदार्पण के लिए बेकरार हैं और उन्होंने खिलाड़ियों की नीलामी में पांच बार की चैम्पियन द्वारा चुने जाने के बाद उन पर भरोसा दिखाने के लिए कोचों का शुक्रिया अदा किया है. पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर के 21 साल के बेटे अर्जुन को मुंबई इंडियंस ने गुरूवार को उनके 20 लाख रूपये के आधार मूल्य में खरीदा था.
अर्जुन ने ट्वीट कर कहा धन्यवाद
उनके पिता फ्रेंचाइजी के लिए खेले ही नहीं बल्कि वह उस टीम के मेंटर भी हैं जो आईपीएल की सबसे सफल टीम है. अर्जुन ने मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल पर वीडियो संदेश पोस्ट करते हुए कहा है कि बचपन से ही मैं मुंबई इंडियंस का धुर प्रशंसक हूं. मैं कोचों और सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त करना चाहूंगा जिन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया है.
नेट गेंदबाजी भी कर रहे है अर्जुन
उन्होंने कहा है कि मैं मुंबई इंडियंस पलटन से जुड़ने के लिए रोमांचित हूं और नीली व सुनहरी जर्सी पहनने का इंतजार नहीं कर सकता. अर्जुन पिछले दो-तीन सत्र से फ्रेंचाइजी के नेट गेंदबाज भी रहे हैं. हाल में उन्होंने मुंबई की सीनियर टीम के लिए पदार्पण किया था, जिसके लिए वह राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में हरियाणा के खिलाफ खेले थे. (सोर्स-भाषा)