IPS IFS Officers Promotion In Rajasthan: नए साल में 41 IPS और 11 IFS अलग-अलग स्केल में होंगे पदोन्नत, जल्द ही तय होंगे नाम

जयपुर: नए साल में कुल मिलाकर 41 आईपीएस और 11 आईएफएस अलग-अलग स्केल में पदोन्नत होंगे. डीओपी ने इस प्रमोशन को लेकर एसीआर और अन्य प्रक्रिया तेज कर दी है. नए साल की पहली तारीख को आईएएस जैसे आईपीएस और आईएफएस को भी प्रमोशन का तोहफा मिलेगा. इसके लिए जल्द ही सीएस की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी की सचिवालय में बैठक होगी और नाम तय होंगे.

कुल करीब  41 आईपीएस होंगे पदोन्नत:- 

- 3 आईपीएस महा निरीक्षक से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस वेतन श्रंखला में होंगे पदोन्नत. 

- 1998 बैच के 3 आईपीएस बिपिन कुमार पांडे, आलोक वशिष्ठ, पी.रामजी महानिरीक्षक से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस वेतन श्रंखला में होंगे पदोन्नत.

- 2005 बैच के 6 आईपीएस उपमहानिरीक्षक से महा निरीक्षक पुलिस वेतन श्रंखला में होंगे पदोन्नत. 

- अजयपाल लांबा,डॉ. विष्णु कांत,परम ज्योति,सत्येन्द्र सिंह,अशोक कुमार गुप्ता,सवाई सिंह  गोदारा होंगे महानिरीक्षक वेतन श्रंखला में पदोन्नत.

- 2009 बैच के 15 आईपीएस चयन वेतन श्रंखला से उपमहानिरीक्षक पुलिस वेतन श्रंखला में होंगे पदोन्नत.  

- इसमें श्वेता धनखड़, प्रीति जैन, अजय सिंह, योगेश यादव, पंकज चौधरी, कुंवर राष्ट्रदीप, कल्याणमल मीणा, अनिल कुमार द्वितीय, प्रदीप मोहन, दीपक भार्गव, सुनील कुमार विश्नोई, मनीष अग्रवाल द्वितीय, शिवराज मीना, हिम्मत अभिलाष टांक होंगे चयन वेतन श्रंखला से उपमहानिरीक्षक वेतन श्रंखला में पदोन्नत. 

- 9 आईपीएस कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन संख्या से चयन वेतन श्रंखला में होंगे पदोन्नत. 

- 2010 बैच के देशमुख पारिस अनिल, डॉ.गगनदीप सिंगला, विकास शर्मा, डॉ. राजीव पचार, राठौड विनीत कुमार टी,,भंवर सिंह नाथावत, योगेश दाधीच, मनोज कुमार, राजेन्द्र कुमार कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रंखला से चयन वेतन श्रंखला में होंगे पदोन्नत.

- इसी बैच के मनीष अग्रवाल हैं अभी निलंबित यदि तब तक उनके खिलाफ प्रक्रण में हुआ फैसला तो हो सकता है उनका नाम शामिल. 

- 3 आईपीएस होंगे वरिष्ठ वेतन श्रंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रंखला में पदोन्नत.

- 2014 बैच के आईपीएस अनिल कुमार,धर्मेन्द्र सिंह और मोनिका सेन होंगे वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत.

- 2019 बैच के 5 आईपीएस कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन संख्या में होंगे पदोन्नत

- 2019 बैच के आईपीएस सुशील कुमार, बृजेश ज्योति उपाध्ययाय, रंजीता शर्मा, हरिशंकर, प्रवीण नायक होंगे कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन श्रंखला में होंगे पदोन्नत. 

- इनमें सुमित मेहरड़ा हैं अभी अंडर ट्रेनिंग. 

 

कुल करीब 11 आई एफ एस होंगे इस साल पदोन्नत:- 

- 1998 बैच की  IFS  प्रिया रंजन को मिलेगा परफॉर्मा प्रमोशन

- केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने से मिलेगा परफॉर्मा प्रमोशन

- मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला से अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रंखला में होंगी पदोन्नत.

- 2005 बैच के 6 आईएफएस वन संरक्षक वेतन श्रंखला से मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रंखला में होंगे पदोन्नत.  

- ख्याति माथुर, डॉ.चंदाराम मीणा, रूपनारायण मीणा, अमर सिंह गोठवाल, रामकरण खैरवा, महेशचंद गुप्ता, हनुमान राम होंगे पदोन्नत.

- वहीं अनूप के. आर केरल सरकार में प्रतिनियुक्ति पर होने से उन्हें वहीं पदोन्निति मिल जाएगी. 

- 2014 बैच के 3 आई एफ एस वरिष्ठ वेतन श्रंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रंखला में होंगे पदोन्नत.  

- रामानंद भाकर, वेंकदोथ केतन कुमार,मोहित गुप्ता वरिष्ठ वेतन श्रंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन संख्या में होंगे पदोन्नत.

- 2020 बैच के मुथु एस. कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन श्रंखला में होंगे पदोन्नत

जल्द ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक होगी जिसमें इन पदोन्नतियों की अनुशंसा होगी व सीएम इसका अनुमोदन करेंगे.