नई दिल्ली: वित्त वर्ष 2020-21 के लिये 15 मार्च तक 6.63 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए गए हैं. यह इससे पिछले साल भरे गये आयकर रिटर्न के मुकाबले 16.7 लाख अधिक है. आयकर विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी. कंपनियों और अन्य ऐसे करदाता जिन्हें ऑडिट रिपोर्ट जमा करानी होती है, के लिये वित्त वर्ष 2020-21 का आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 15 मार्च थी. व्यक्तिगत करदाताओं के लिये रिटर्न जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2021 थी.
इससे पिछले साल इस दौरान यह संख्या 11.87 लाख थी:
आयकर विभाग ने एक बयान में कहा कि विभाग के नये ई-फाइलिंग पोर्टल पर आकलन वर्ष 2021-22 के लिये 15 मार्च, 2022 तक 6.63 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न भरे गये हैं. यह आकलन वर्ष 2020-21 में भरे गये आयकर रिटर्न के मुकाबले 16.7 लाख अधिक है. विभाग के अनुसार, 5.43 लाख से अधिक आयकर रिटर्न 15 मार्च, 2020 को भरे गये जो एक साल पहले अंतिम तारीख को 4.77 लाख थे. वहीं अंतिम पांच दिनों में 13.84 लाख रिटर्न भरे गये. इससे पिछले साल इस दौरान यह संख्या 11.87 लाख थी. सोर्स-भाषा