नई दिल्ली: आयकर विभाग ने गुरुवार को कहा कि इस वित्त वर्ष में अब तक उसने 1.79 करोड़ करदाताओं को 1.62 लाख करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए हैं.
इसमें आकलन वर्ष 2020-21 के 1.41 करोड़ रिफंड शामिल हैं, जो 27,111.40 करोड़ रुपये के हैं.
आयकर विभाग ने ट्वीट किया कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल 2021 से 24 जनवरी 2022 के बीच 1.79 करोड़ से अधिक मतदाताओं को 1,62,448 करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए हैं.
This includes 1.41 crore refunds of AY 2021-22 amounting to Rs. 27,111.40 crore. (2/2)@nsitharamanoffc@officeofPCM@FinMinIndia@PIB_India
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) January 27, 2022