नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर पड़ रही है. हालांकि आज एक बार फिर दैनिक मामलों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है. हालांकि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना अभी भी चिंता का विषय है. देशभर में अबतक तीन करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से तीन लाख 90 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 50,848 नए कोरोना केस आए और 1358 संक्रमितों की जान चली गई है.
कोरोना की ताजा स्थिति -
कुल कोरोना केस - 3,00,28,709
कुल डिस्चार्ज- 2,89,94,855
कुल एक्टिव केस- 6,43,194
कुल मौत- 3,90,660
टीकाकरण कवरेज 29 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया:
टीकाकरण (Vaccination In India) पर बात करें तो भारत में कोविड-19 का कुल टीकाकरण कवरेज 29 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. शाम सात बजे की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को टीके की 53.4 लाख से अधिक खुराक दी गईं. मंत्रालय के अनुसार, 18-44 वर्ष की आयु वर्ग में मंगलवार को टीके की 32,81,562 से अधिक खुराक पहली खुराक के रूप में और 71,655 दूसरी खुराक के रूप में दी गई.
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.30 फीसदी:
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.30 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है. वहीं एक्टिव केस भी घटकर 3 फीसदी से कम हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में भारत का दुनिया में तीसरा स्थान है. जबकि कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. वहीं दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.