अहमदाबादः भारत ने अपने गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत कल नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए टी20 सीरीज के आखिरी मैच को जीत लिया है. जिसके साथ ही सीरीज पर भारत ने 3-2 से कब्जा कर लिया है. भारत ने इंग्लैंड को 36ग रनों से धूल चटाई है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 224 रन का स्कोर बनाया था और इंग्लैंड को 20 ओवर में 188 रनों पर ही ढ़ेर कर दिया था.
💬 "Bhuvi has performed really well, he remains our leading bowler."
— BCCI (@BCCI) March 20, 2021
@ImRo45 lauds @BhuviOfficial on his performance in the comeback series against England. 👏👏#TeamIndia #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/tuDykOSZPG
इंग्लैंड टीम की शुरुआत ही बहुत खराब रही
भारत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत ही बहुत खराब रही थी. जहां टीम का खाता भी नहीं खुल पाया था और भुवनेश्वर कुमार ने रॉय को शून्य पर ही आउट कर दिया था. जिसके बाद बटलर और मलान ने अच्छी साझेदारी की और स्कोर को 82 गेंदों पर ही 133 पर पहुंचा दिया था. जिसके साथ ही टीम ने बढ़िया वापसी की थी.
बॉलर्स ने किया उम्दा प्रदर्शन
Taking back happy memories from Ahmedabad 🤘👏
— BCCI (@BCCI) March 20, 2021
Onto the ODIs next 👍👍#TeamIndia @GCAMotera #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/vGpNVkylZX
#TeamIndia 🇮🇳 captain Virat Kohli is the winner of the Hyundai I20 Turbo Performer of the Series.
— BCCI (@BCCI) March 20, 2021
He gets awarded with a brand new Hyundai I20 Turbo car 👍🏻@imVkohli @HyundaiIndia pic.twitter.com/hZNFVhCA8i
इस मैच में भारतीय बॉलर्स ने बेहद ही उम्दा प्रदर्शन किया है. भुवनेश्वर कुमार ने बटलर का विकेट लेकर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया था. वे हार्दिक पांड्या के हाथों आउट हुए थे. उन्होंने 34 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्के लगाए थे. इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने बेयरस्टॉ और मलान के विकेट चटकाएं थे. जिसने भारत को जीत दिलाई और इंग्लैंड की हार सुनिश्चित की थी.