नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हर दिया है। रोहित और धवन ने भारत को 9.2 ओवर में 79 रन जोड़कर तेज शुरुआत दी। भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। वह 29 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्कों की मदद से अपना 20वां टी20 अर्धशतक लगाकर आउट हुए, जो कि रिकॉर्ड है। उन्हें डीप मिडविकेट पर टिम साउदी ने कैच किया।
बतादें, कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी के दौरान चार छक्के लगाए और उनके टी20 क्रिकेट 102 छक्के पूरे हो गए हैं। यह भारतीय रिकॉर्ड है। जबकि टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के क्रिस गेल और मार्टिन गप्टिल ने लगाए हैं। दोनों के नाम 103-103 छक्के दर्ज हैं। जबकि रोहित के नाम टी20 क्रिकेट में 2288 रन दर्ज हैं। यह इस फॉर्मेट में किसी भी बल्लेबाज़ का रिकॉर्ड है। मार्टिन गप्टिल 2272 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
रिषभ पंत के स्कॉट कुगेलेजिन के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर चौके साथ भारत ने 18.5 ओवर में 159 रन का लक्ष्य तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया है। ऑकलैंड में मिली इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। जबकि तीसरा मैच 10 फरवरी को खेला जाएगा।चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लेने वाले क्रुणाल पंड्या को मैन ऑफ द मैच चुना गया है।
#TeamIndia win by 7 wickets. Level the three match series 1-1 😎😎#NZvIND pic.twitter.com/kudlWM0r9X
— BCCI (@BCCI) February 8, 2019