चेन्नई। भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला गया। जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया। इसी के साथ ही भारत ने T-20 मैच की यह श्रंखला भी 3-0 से जीत ली है।
एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 181 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन की तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने मजबूत स्कोर खड़ा किया। पूरन ने 25 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों के दम पर नाबाद 53 रन बनाए। पूरन का डेरेन ब्रावो (नाबाद 43) ने बखूबी साथ निभाया। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 87 रन की पार्टनरशिप की।
भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने दो और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट अपने चटकाया। लोकेश राहुल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए ऋषभ पंत ने महज 30 गेंदों में 50 रन बना लिए। पंत ने इस दौरान 5 चौके और 3 छक्के लगाए। यह उनके टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने टी20 का करियर का 8वां अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 36 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया।