वेलिंगटन। न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 4-1 से करारी मात देने के बाद भारतीय टीम ने आज तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज किया और सीरीज का पहला टी-20 मैच 80 रन से गंवा दिया। मैच वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला गया। न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 220 रन का लक्ष्य दिया। मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए।
गौरतलब है कि यह वही मैदान है, जहां भारत ने पांचवें वनडे में 16 साल बाद जीत हासिल की। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से की बढ़त हासिल कर ली है। 220 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 139 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत के लिए महेंद्र सिंह धोनी (39) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 31 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया। भारत के 7 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
New Zealand win by 80 runs. Go 1-0 up in the three match T20I series.#NZvIND pic.twitter.com/RDet7K7uqb
— BCCI (@BCCI) February 6, 2019
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड ने 2007 से अब तक कुल 9 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ दो मैच में ही भारत को जीत मिली है और यह दोनों मैच उसने अपने घर में ही जीते हैं। छह मैचों में कीवी टीम ने बाजी मारी है, जबकि एक मैच रद्द हो गया था। टीम की बात करें तो रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया में शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या और मोहम्मद सिराज हैं।