जयपुर: राजस्थान सरकार की पहल पर प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्ट राजस्थान समिट का आयोजन किया जा रहा है. समिट में शामिल होने के लिए देश-विदेश से उद्योगपति जयपुर आ रहे हैं. कल से आज सुबह तक करीब दो दर्जन चार्टर व निजी विमान जयपुर आ चुके हैं. आज सुबह अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी जयपुर पहुंचे.
जयपुर एयरपोर्ट पर उन्हें राज्य सरकार के प्रोटोकॉल अधिकारी नरेश विजय ने रिसीव किया. इस दौरान चीफ एयरपोर्ट ऑफिसर विष्णु मोहन झा भी मौजूद रहे. अल्ट्राटेक सीमेंट के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अतुल डागा, मुंजाल परिवार के सदस्य व कई अन्य उद्योगपति निजी व चार्टर विमानों से जयपुर पहुंचे. समिट में शामिल होने आए उद्योगपति आज शाम से वापस लौटना भी शुरू हो जाएंगे.