महवा (दौसा)। दौसा के महवा में पंचायत समिति सभागार में प्रधान मीरा मीना की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बिजली-पानी के मुद्दे छाए रहे। जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र में पेयजल समस्या के मुद्दे को जोरशोर से उठाया गया। जिसे लेकर अधिकारी जनप्रतिनिधियों के सवालों के जवाब नहीं दे सके। जिसे लेकर जनप्रतिनिधियों ने काफी देर तक हंगामा किया। इसके अलावा बैठक में बिजली, देर रात तक दुकानें खुली रहने एवं गांव-गांव में शराब की अवैध बिक्री होने का मुद्दा भी जनप्रतिनिधियों ने उठाया।