जयपुर: बिल्डर ने खुद की अवैध इमारत को ढहाने के लिए छत पर बुलडोजर चढ़वाया. 4 मंजिला फ्लैट्स की इमारत पर क्रेन से बुलडोजर चढ़ाया गया. ये मामला जयपुर के पृथ्वीराज नगर उत्तर स्थित हनुमान वाटिका ए का है.
#Jaipur: बिलà¥à¤¡à¤° ने खà¥à¤¦ की अवैध इमारत को ढहाने के लिठचढ़ाया बà¥à¤²à¤¡à¥‹à¤œà¤°
— First India News (@1stIndiaNews) June 23, 2022
4 मंजिला फà¥à¤²à¥ˆà¤Ÿà¥à¤¸ की इमारत पर कà¥à¤°à¥‡à¤¨ से चढ़ाया बà¥à¤²à¤¡à¥‹à¤œà¤°, पृथà¥à¤µà¥€à¤°à¤¾à¤œ नगर उतà¥à¤¤à¤° सà¥à¤¥à¤¿à¤¤ हनà¥à¤®à¤¾à¤¨ वाटिका ठका है मामला...@jdajaipur @RajGovOfficial @shrivastavajai2 pic.twitter.com/ubKYx9CFND
भूखंड संख्या 46 पर बिल्डर ने अवैध इमारत बनाई थी. संभवतः जेडीए के इतिहास का यह ऐसा पहला मामला होगा, जिसमें बिल्डर ने खुद अपने स्तर पर इतने निर्माण को ढहाया. इमारत ध्वस्त करने के लिए छत पर बुलडोजर चढ़ाया. पहले इस इमारत को जेडीए ने दो बार सील किया था.
CCE रघुवीर सैनी की लगातार मॉनिटरिंग के चलते संभव हुआ. बिल्डर के स्तर पर ही इमारत ढहाया जाना संभव हुआ. मामला अदालत में भी गया,कई रसूखात भी चले, लेकिन बिल्डर को आखिरकार इमारत को खुद ही ढहाना पड़ा.