जयपुर: राजधानी जयपुर में 6 नगर निगम के दो चरणों में हुये चुनावों की मतगणना अभी जारी है. अगर राजधानी की बात करें तो जयपुर-हेरिटेज नगर निगम की 100 सीटों पर मतगणना पूरी हो चुकी है. नतीजों में 47 सीटे कांग्रेस को, बीजेपी को 42 और अन्य को 11 सीटे मिली है. वहीं जयपुर-ग्रेटर के लिए मतगणना जारी है.
कोटा उत्तर में कांग्रेस ने बाजी मारीः
वहीं कोटा नगर निगम उत्तर के लिए भी मतगणना पूरी हो चुकी है. यहां पर कांग्रेस ने बाजी मारी है 47 सीटे कांग्रेस को, बीजेपी को 14 और अन्य को 09 सीटे मिली है. कोटा नगर निगम दक्षिण मतगणना जारी है.
जोधपुर नगर निगम में उत्तर में कांग्रेस तो दक्षिण में बीजेपी को मिला बहुमतः
उधर जोधपुर नगर निगम एक करफ कांग्रेस तो दूसरी तरफ बीजेपी ने बारी मारी है. जोधपुर नगर निगम उत्तर में 80 सीटों में से 53 सीटे कांग्रेस को, बीजेपी को 19 और अन्य को 08 सीटे मिली है. जोधपुर नगर निगम दक्षिण में 80 सीटों के लिए बीजेपी को 43, कांग्रेस को 29 और अन्य को 08 सीटें मिली है.