जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को बाड़ा पदमपुरा से लौटते समय बच्चों से मिलकर उनसे बातचीत और उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा.
उन्होंने बच्चों से राज्य सरकार द्वारा खोले जा रहे महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल तथा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में पूछा.
बाड़ा पदमपुरा में एक कोचिंग के बाहर स्टूडेंट्स से बात की एवं उनकी पढ़ाई और स्कूल आदि के बारे में जानकारी ली। pic.twitter.com/nhM2rxNtpr
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 28, 2021
शिवदासपुरा के पास पदमपुरा में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम से लौटते समय एक कोचिंग सेंटर के बाहर कतार में बैठकर मॉडल पेपर हल कर रहे बच्चों को देख मुख्यमंत्री ने काफिला रूकवाया और उनसे बातचीत की.
बच्चों से उनकी कक्षा, पाठ्यक्रम, पढ़ाई आदि के बारे में जानकारी ली:
गहलोत ने इन बच्चों से उनकी कक्षा, पाठ्यक्रम, पढ़ाई आदि के बारे में जानकारी ली. इस दौरान वहां मौजूद अभिभावकों ने बताया कि विद्यार्थी जीवन की शुरूआत में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाने के कारण कई बार ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे पिछड़ जाते हैं. अभिभावकों ने बताया कि पहली बार राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोल रही है. सरकार की यह पहल निश्चय ही सराहनीय है. इसका फायदा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को होगा.