चाकसू(जयपुर): कोटखावदा क्षेत्र में काकरिया गांव के पास ढूंढ नदी में आज शाम को नदी पार करते समय एक ट्रैक्टर ट्रोली डुब गई. इस दौरान चालक ने अपनी सूझबूझ के चलते कूदकर अपनी जान बचा ली. वहीं पानी गहरा होने के कारण ट्रैक्टर पुरा पानी मे डुब गया. जानकारी के अनुसार ग्राम काकरिया से अजमेरीपुरा के बीच ढूंढ नदी पर पुलिया नहीं होने के कारण यहां से निकलने वाले ट्रैक्टर ट्रोली नदी के बीच बने कच्चे रास्ते को पार करके निकलते है.
इस दौरान आज शाम को नदी पार करते समय एक ट्रैक्टर ट्रोली नदी के गहरे पानी में डूब गई. जिससे बडा हादसा होने से टल गया. वहीं सूचना पर पहुंचे ग्रामीणो द्वारा जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर ट्रोली को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.