Jaipur: ACB की बड़ी कार्रवाई, 5 हजार की रिश्वत लेते DIG का बाबू गिरफ्तार

जयपुर: एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए आज जिला कलेक्ट्रेट में स्टाफ डीआईजी वीरेंद्र सिंह के बाबू को 5 हजार की रिश्वत (Bribe) राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. ACB के एडिशनल एसपी ललित शर्मा की टीम ने कार्रवाई करते हुए DSP चित्रगुप्त ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया. 

पूरे मामले को लेकर डीएसपी चित्रगुप्त ने बताया कि DIG स्टांप के पास से परिवादी ने पिछले वर्ष जमीन खरीदी के लिए ई-स्टांप खरीदे थे. किसी वजह से उसका जमीन खरीदने का सौदा निरस्त हो जाने के चलते हो ई-स्टाम्प वापस कर दिए. स्टाम्प के पैसे रिटर्न करने की एवज में DIG के बाबू विनय कुमार 14 हजार की डिमांड कर रहा था. 

आरोपी को ट्रैप कर पूछताछ जारी: 

परिवादी की शिकायत पर पूरे मामले का सत्यापन करवाया गया और आज कार्रवाई को अंजाम देते हुए स्टाम्प बाबू विनय कुमार को 5 हजार की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. DSP चित्रगुप्त ने बताया कि आरोपी को ट्रैप कर उससे पूछताछ की जा रही है. अभी और भी खुलासे होने की उम्मीद है.