VIDEO: 13वें नंबर पर जयपुर एयरपोर्ट ! पर्यटन सीजन के बावजूद रैंक में उछाल नहीं, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: प्रदेश में पर्यटन सीजन अपने चरम पर है. इसके बावजूद जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी अपेक्षाकृत कम है. देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में जयपुर एयरपोर्ट 13वें नंबर पर रहा है. आखिर क्यों पिछड़ रहा है जयपुर एयरपोर्ट, 

यूं तो इन दिनों जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की चहल-पहल जबरदस्त है. लेकिन कई मायनों में यह कोविड से पूर्व के समकक्ष नजर नहीं आती. आंकड़े भी यही बयां कर रहे हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की नवंबर माह की रिपोर्ट में सामने आया है कि देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में जयपुर एयरपोर्ट 13वें नंबर पर है. जयपुर एयरपोर्ट पर नवंबर माह के आंकड़ों में यात्रियों की संख्या में अच्छी बढ़ोतरी देखी गई है. अक्टूबर माह में जहां जयपुर एयरपोर्ट से 3 लाख 72 हजार यात्रियों ने यात्रा की थी. नवंबर में यह संख्या बढ़कर 4 लाख 31 हजार से अधिक रही है. लेकिन इसके बावजूद जयपुर एयरपोर्ट के समकक्ष माने जाने वाले लखनऊ और गुवाहाटी दोनों ही एयरपोर्ट जयपुर से आगे बने हुए हैं. जबकि पर्यटन सीजन में कोविड से पहले जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रीभार इन दोनों शहरों से ज्यादा रहा करता था. जानिए कि नवंबर माह के आंकड़ों के मुताबिक कौन सा एयरपोर्ट रहा आगे और कौन रहा पीछे-

जानिए, देश में कौनसे स्थान पर है जयपुर एयरपोर्ट ?

- नवंबर में दिल्ली एयरपोर्ट अव्वल- यात्रीभार 56.94 लाख
- मुम्बई एयरपोर्ट दूसरे नंबर पर - यात्रीभार 39.36 लाख
- बेंगलूरु तीसरे पर- 28.31 लाख यात्री, हैदराबाद चौथे पर- 17.46 लाख यात्री
- चेन्नई पांचवें पर- 15.78 लाख यात्री, कोलकाता छठे पर- 14.46 लाख यात्री
- अहमदाबाद सातवें पर- 9.50 लाख यात्री, गोवा आठवें पर 7.58 लाख यात्री
- कोचीन नौवें पर- 7.23 लाख यात्री, पुणे दसवें पर- 7.11 लाख यात्री
- लखनऊ 11वें पर- 4.70 लाख यात्री, गुवाहाटी 12वें पर- 4.58 लाख यात्री
- जयपुर 4.31 लाख यात्रियों के साथ रहा 13वें स्थान पर

समकक्ष एयरपोर्ट में कौन आगे-कौन पीछे
- अप्रैल से नवंबर तक जयपुर से 28.68 लाख यात्रियों ने यात्रा की
- इसी अवधि में लखनऊ से 32.15 लाख यात्रियों ने यात्रा की
- गुवाहाटी एयरपोर्ट पर इस अवधि में 32.39 लाख यात्री रहे
- श्रीनगर एयरपोर्ट इन सबसे छोटा, वहां यात्रीभार जयपुर से अधिक 30.68 लाख रहा
- अभी तक जयपुर एयरपोर्ट इन सबसे पीछे रहा

जयपुर एयरपोर्ट के टॉप व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में पिछड़ने के पीछे कई कारण माने जा रहे हैं. सितंबर माह तक पर्यटकों की आवक काफी कम थी. एयरपोर्ट पर मुख्यतया अक्टूबर से ही यात्रीभार में बढ़ोतरी देखने को मिली है. दूसरी तरफ फ्लाइट्स का अनियमित संचालन भी इसकी दूसरी प्रमुख वजह रहा है. दरअसल कुछ एयरलाइन कभी भी अपनी फ्लाइट्स रद्द कर रही थीं. अक्टूबर तक जयपुर एयरपोर्ट से स्पाइसजेट और गो फर्स्ट की फ्लाइट्स सबसे ज्यादा अनियमित चल रही थीं. अचानक रद्द होने के बढ़ते आंकड़ों की वजह से भी यात्रीभार में गिरावट देखी गई. हवाई किराए की अधिक दरें भी इसका एक बड़ा कारण हैं. 

पिछले 2 माह से यात्रीभार में आया सुधार
- जयपुर एयरपोर्ट से नवंबर में 431691 यात्रियों ने यात्रा की
- यानी हर रोज 14023 यात्रियों ने की यात्रा
- नवंबर 2021 में जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री संख्या थी 413864
- अप्रैल में जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री 361139 रहे
- मई में जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रीभार 360786 रहा
- जून में यात्रीभार और गिरा, रहे 330461 यात्री
- जुलाई में सबसे कम रहा यात्रीभार 320181
- अगस्त में बढ़ा, 346303 यात्रियों ने यात्रा की
- सितंबर में फिर कम हुआ, 333132 यात्रियों ने की यात्रा
- अक्टूबर में बढ़े यात्री, कुल यात्रीभार रहा 372720