Jaisalmer: शारदीय नवरात्र के साथ बाबा रामदेव समाधि दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, भारी आवक से व्यापारी वर्ग खुश

जैसलमेर: लोकदेवता बाबा रामदेव की तीर्थ स्थली रामदेवरा (Ramdevra) में आसोज माह की शुक्ल पक्ष की दूज को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. देश के कई राज्यों से श्रद्धालु रामदेवरा आए. वहीं राजस्थान से भी काफी संख्या में श्रद्धालु रामदेवरा पहुंचे. बाबा रामदेव समाधि परिसर श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण पूरा कस्बा बाबा के जयकारों से गूंज उठा. 

श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण रामदेवरा में परचा बावड़ी, रामसरोवर तालाब, पालना झूला, बाबा रामदेव मंदिर रोड़ पर भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं की चहल-पहल देखी गई. मंगलवार को गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्यों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु रामदेवरा पहुंचे. दूज के दिन श्रद्धालुओं ने रामदेवरा आकर बाबा की समाधि पर प्रसाद चढ़ाकर खुशहाली की कामना की. श्रद्धालुओं की सुरक्षा और दर्शनों के लिए पुलिस प्रशासन और समाधि समिति ने पुख्ता व्यवस्थाएं की.