नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर और गूगल एवं अल्फाबेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई के बीच मंगलवार को हुई बैठक में भारत के डिजिटल परिवर्तन तथा वैश्विक रणनीतिक विकास पर मुख्य रूप से चर्चा हुई.
पिचाई ने सोमवार को कहा कि गूगल 100 से अधिक भारतीय भाषाओं के लिए ‘वॉयस’ और ‘टेक्स्ट सर्च’ पर काम कर रहा है तथा देश में महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप की मदद के लिए 7.5 करोड़ डॉलर खर्च करेगा. जयशंकर ने ट्वीट किया कि आज दोपहर गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई से मिलकर अच्छा लगा. भारत के डिजिटल परिवर्तन और वैश्विक रणनीतिक विकास पर चर्चा की. एक दिन पहले पिचाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. सोर्स-भाषा