श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में लगातार भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. किश्तवाड़ जिले में बुधवार तड़के बादल फटने से 40 से अधिक लोग लापता हो गए हैं. जिसके बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. घटना में अब तक 4 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. एसडीआरएफ और सेना की मदद से बचाव कार्य जारी है.
आपको बता दें कि जम्मू क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. इसके साथ ही जुलाई माह के अंत तक और अधिक बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है कि जिसके चलते किश्तवार के अधिकारियों ने जलाशयों के निकट रहने वाले और फिसलन वाले क्षेत्रों के लोगों से सतर्क रहने को कहा है. भारी बारिश की संभावनाओं के चलते नदियों और नालों में जल स्तर बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में इन क्षेत्रों के पास रहने वाले निवासियों के लिए खतरा पैदा हो सकता है.
अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और डीजीपी से बात की:
किश्तवाड़ में बादल फटने के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और डीजीपी से बात की है. एसडीआरएफ भी मौके पर पहुंच रही है. इसके साथ ही सेना और स्थानीय प्रशासन की तरफ से बचाव अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने की है.
देश के कई राज्यों में बारिश का कहर:
गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में इन दिनों लगातार बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी हिमालयी राज्यों सहित उत्तर-पश्चिम भारत में बहुत भारी बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.