श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जिले के मनिहाल इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था.
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई. बल ने भी इसका मुहंतोड़ जवाब दिया. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए.
रात 2 बजे शुरू हुआ था ऑपरेशन:
पुलिस अधिकारी के अनुसार, 'शोपियां के मनिहाल इलाके में रात करीब 2 बजे मुठभेड़ शुरू हुई. जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ (CRPF) के संयुक्त अभियान में 3 अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं. फिलहाल ऑपरेशन जारी है और सुरक्षाबलों का सर्च अभियान चल रहा है.' घटना के बारे में विस्तृत जानकारी मिलना अभी बाकी है.