जोधपुर। एक और जहां जोधपुर में सूरज की तेज तपन ने जहां लोगों के हाल बेहाल कर रखे है तो वही दूसरी और एयरपोर्ट पर अपने परिजनों को लेने व छोड़ने के लिए आने वाले यात्रियों को भी भीषण गर्मी का सामना करना पडता है। ऐसे में एयरपोर्ट के अंदर आते ही जहां परिजन इंतजार करते रहते है और यात्री एयरपोर्ट के बाहर पहुंचने पर कैब टेक्सी वह अपने परिजन का इंतजार करने के लिए दीवारों की छाया से धूप से बचते हैं। वहां छाया की व्यवस्था नही होने की वजह से लोग पसीना पसीना होते नजर आते है। और यही सोचते है कि काश यहां छाया की किसी प्रकार की व्यवस्था हो तो वह इस भीषण गर्मी से बच सकते है।
हालांकि एयरपोर्ट विस्तार का काम जोरो शोरो से चल रहा है जिसके चलते यह सपना भी देखा जा रहा है कि आने वाले समय में अन्य एयरपोर्ट से काफी बेहतरीन एयरपोर्ट के रूप में यह उभरकर सामने आएगा मगर वर्तमान में जिस तरह से छाया की जो जरूरत है वह काफी महसूस की जा रही है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए विस्तार के साथ-साथ छाया इत्यादी की अगर एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा व्यवस्था की जाती है तो लोगो को काफी हद तक इस भीषण गर्मी में राहत मिल सकेगी। खुद यात्री भी यही कहते नजर आते है कि एयरपोर्ट पर मजबूरी में बिना छाया के उन्हे खडा होना पडता है यदि छाया की व्यवस्था हो तो उन्हे काफी राहत मिल सकती है।