देहरादूनः प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल ने हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को आपदा पीडि़तों की मदद के लिए 13.91 लाख रुपये का चेक सौंपा है. नौटियाल ने यह चेक मुख्यमंत्री रावत को प्रदेश मे आयोजित एक शिष्टाचार भेंट के दौरान सौंपा है. जिसके बाद उन्होंने खुशी जाहिर की है.
ट्वीट कर दी फैंस को सूचना
#jubinforchamoli . https://t.co/kf9arktPyw
— Jubin Nautiyal (@JubinNautiyal) March 2, 2021
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नौटियाल ने यह धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी है. जुबिन ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इसका एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें वे सीएम रावत को चैक थमाते हुए दिखाई दे रहे है. इस दौरान उनके सिर पर एक कैप है और उन्होेने एक ब्लैक हुडी भी कैरी किया हुआ है.
7 फरवरी को हुआ था ये दर्दनाक हादसा
सात फरवरी को चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में आई विकराल बाढ़ में 204 लोग लापता हो गए थे जिसमें से अब तक 72 लोगों के शव मिल चुके हैं. इसके अलावा आपदा में 13.2 मेगावाट रैंणी जलविद्युत परियोजना पूरी तरह से तबाह हो गई थी जबकि 520 मेगावाट तपोवन-विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना को भारी नुकसान हुआ है. जिसके बाद सीएम ने लापता लोगों को मृत घोषित करने के निर्देश दिए है.