नई दिल्ली: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS), कल्याणी ने फैकल्टी के 147 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स 18 जुलाई, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
पदों की संख्या- 147
पद संख्या
असिस्टेंट प्रोफेसर 28
एसोसिएट प्रोफेसर 22
एडिशनल प्रोफेसर 32
प्रोफेसर 65
योग्यता:
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास एमसीआई से मान्यता प्राप्त संस्थान की एमबीबीएस/एमडी/डीएम की डिग्री होनी चाहिए. विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
ये रहेगी आयु सीमा:
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 58 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
सिलेक्शन प्रोसेस:
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, अनुभव और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
सैलरी:
सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को पे-मैट्रिक्स लेवल-12 से लेवल-14ए के मुताबिक हर महीने सैलरी दी जाएगी.
एप्लीकेशन फीस:
जनरल- 1,000 रुपए
रिजर्व कैटेगरी- कोई फीस नहीं
ऐसे करें आवेदन:
इच्छुक और योग्य कैंडिडट्स ऑफिशियल वेबसाइट aiimskalyani.edu.in/recruitment.html के जरिए ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.