करौली: जिला मुख्यालय के समीप जुग्गीनपुरा गांव में एक कुएं में गिरे बालक को निकालने के प्रयास में एक युवक की मौत हो गई. जबकि अन्य दो युवक भी अचेत हो गए जिन्हें करौली अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि बालक को भी सकुशल निकाल लिया गया.
ग्रामीणों ने बताया कि बालक सोनू गड्ढे में गिरा और उसे बचाने के लिए तीन अन्य लोग तुरंत उतर गए लेकिन चारों लोग ही उसमें फंस गए तो अफरा-तफरी मच गई मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. सूचना मिलते ही कलेक्टर सिद्धार्थ देहात एसपी मृदुल कच्छावा ने पुलिस प्रशासन और सिविल डिफेंस को मौके के लिए रवाना किया. इसके पहले ही ग्रामीणों ने प्रयास कर चारों को निकाल लिया और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. एसडीएम देवेंद्र परमार डीएसपी मनराज भी मौके पर पहुंच गए. चिकित्सकों की टीम तत्काल उपचार में जुट गई.
चिकित्सकों ने अन्य की हालत खतरे से बाहर बताई:
इस दौरान एक युवक रविंद्र को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों ने अन्य की हालत खतरे से बाहर बताई है. युवक की मौत से परिजनों में रुदन मच गया और ग्रामीणों में भी शोक छा गया. पुलिस ने रविंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.