मुंबई: कार्तिक आर्यन अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म “भूल भुलैया 2” ने भारत में प्रदर्शन के पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये की कमाई की है.
फिल्म का निर्देशन अनीस बाजमी ने किया है और टी-सीरीज तथा सिने वन स्टूडियोज के बैनर तले भूषण कुमार, मुराद खेतानी और कृष्ण कुमार इसके निर्माता हैं. सिने वन स्टूडियोज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पहले दिन की कमाई के आंकड़े जारी किए. पोस्ट में कहा गया कि हंसी और डर के साथ पारिवारिक फिल्म सबका मनोरंजन कर रही है. भूल भुलैया 2 प्रियदर्शन की 2007 में आई फिल्म का सीक्वेल है. सोर्स-भाषा