मुंबईः अभिनेता कार्तिक आर्यन ने हाल ही में घोषणा करते हुए बताया है कि वह कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने अपने प्रशंसकों से उनके लिए दुआ करने की अपील की है. जिसके बाद फैंस भी उनके लिए दुआ करने में जुट गए हैं.
फैशन शो में की थी वॉक
गौरतलब है कि आर्यन (30) ने हाल ही में लैक्मे फैशन वीक के दौरान मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए परिधान पहनकर रैंप वॉक की थी. आर्यन ने ट्विटर पर अपनी एक प्राथमिक उपचार चिह्न की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि मैं कोरोना वायरस की चपेट में आ गया हूं. मेरे लिए दुआ करें.
इन प्रोजेक्ट्स में आएंगे नजर
बात करें वर्कफ्रंट की तो वे फिल्म धमाका, भूल भूलैय्या-2 में नजर आने वाले हैं. जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी और तब्बू भी नजर आने वाली हैं.