मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का आज यानी कि 9 दिसंबर को अपनी शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट कर रहें हैं. मालूम हो कि ठीक एक साल पहले विक्की और कैटरीना ने राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट में शाही अंदाज में सात फेरे लिए थे, हालांकि इनकी शादी काफी प्राइवेट थी, परिवार के साथ ही शादी में कुछ बहुत खास लोगों को ही बुलाया गया था.
जैसे कि आज दोनों की शादी को एक साल पूरे हो गए हैं ऐसे में दोनों ने ही एक-दूसरे को बेहद ही खास अंदाज में विश किया है. जहां विक्की ने कैटरीना के साथ की बहुत ही रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं, वहीं कैटरीना ने रोमांटिक तस्वीरों के साथ ही विक्की का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, और साथ ही इस कपल ने एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया है.
कैटरीना ने विक्की को पहली वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई देते हुए कैप्शन में लिखा, "माई रे ऑफ़ लाइट हैप्पी वन ईयर." वहीं विक्की ने कुछ रोमांटिक फोटोज को शेयर करते हुए अपने प्यार का इजहार करते हुए लिखा, 'समय उड़ता है... लेकिन यह आपके साथ सबसे जादुई तरीके से उड़ता है मेरे प्यार. शादी के एक साल पूरे होने की शुभकामनाएं. मैं आपको उतना प्यार करता हूं जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकती."
और इस तरह एक बार फिर दोनों ने अपने फैंस को कपल गोल्स दिया. दोनों के पोस्ट पर खूब कमेंट्स और लाइक्स आ रहें हैं, फैंस के साथ ही सेलेब्स भी विक्की और कैटरीना को बधाई दे रहें हैं.