कोटा: जिले में बढ़ती चाकूबाजी की वारदातों के बाद कोटा पुलिस ने पुष्कर में जाकर दबिश दी तो पुष्कर में खुलेआम बिक रहे 762 चाकू बरामद हुए हैं और चाकू बेचने वाले 06 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. चाकूबाजी की वारदातों में पकड़े गए आरोपियों से कोटा पुलिस को पूछताछ में पता चला था कि कोटा में चाकुओं की खेप पुष्कर से आ रही है, तो कोटा पुलिस ने पुष्कर पुलिस से सम्पर्क साधा.
चाकुओं सहित अन्य धारदार हथियारों को जब्त किया:
कोटा से भी एक टीम पुष्कर गई और पुष्कर पुलिस की मदद से दुकानों और थड़ियों पर बिक रहे चाकुओं सहित अन्य धारदार हथियारों को जब्त किया. साथ ही इन धारदार हथियारों को बेचने वाले 06 लोगों को को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
खुलेआम धारदार चाकू सहित अन्य हथियार बेचे जा रहे थे:
पुष्कर में आर्टिफिशियल के नाम पर खुलेआम धारदार चाकू सहित अन्य हथियार बेचे जा रहे थे. धारदार चाकू के अलावा पुलिस ने 36 गुप्ती, 311 पंच, 153 खंजर, 22 परसा, 3 स्टिक, 2 खुखरी किए बरामद. कोटा पुलिस और पुष्कर के थाना प्रभारी राजेश मीणा के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.