नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन और राजकुमार राव एक कॉमेडी फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आएंगे. यह मूवी सामाजिक मुद्दों पर बेस्ड कॉमेडी मूवीज बनाने वाले फिल्ममेकर दिनेश विजान बना रहे है. लेकिन अभी तक इस फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है. लेकिन फिल्म में मुख्य किरदारों के नाम की चर्चा जोरों पर है.
फिल्म का नाम नहीं हुआ फिलहाल तय:
फिल्म का नाम फिलहाल तय नहीं हुआ है, लेकिन दिनेश ने यह फाइनल कर दिया है कि उनकी अगली मूवी भी कॉमेडी ही होगी. मूवी का प्लॉट कुछ ऐसा है कि यह एक ऐसे दंपति की कहानी है जो अनाथ आश्रम में पले बढ़े हैं. दोनों में प्यार होता है और वे शादी कर लेते हैं.
जिंदगी उन गोद लिए मां-बाप के साथ शुरू होती है:
उन्हें कहीं न कहीं माता-पिता की जरूरत महसूस होती है. इसलिए वह पैरेंट्स को गोद ले लेते हैं. जब उनकी जिंदगी उन गोद लिए मां-बाप के साथ शुरू होती है, तो उन्हें पता चलता है कि ये लोग वैसे नहीं हैं जैसे हमें चाहिए थे. पैरेंट्स की वजह से दंपत्ति के जीवन में इतनी गलतफहमियां पैदा हो जाती हैं, कि वह अपने रिश्ते को ही बर्बाद कर लेते हैं.