जयपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है. लखीमपुर घटना, REET और पटवारियों के मामले पर सीएम गहलोत ने बयान दिया है. सीएम गहलोत ने यूपी सरकार की आलोचना करते हुए लखीमपुर की घटना की भर्त्सना की. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि लखीमपुर जा रहे है प्रियंका, भूपेश बघेल को रोकना गलत है. इस तरह से नेताओं को रोकना अच्छी परम्परा नहीं है.लखीमपुर खीरी हिंसा पर मुख्यमंत्री गहलोत ने बयान देते हुए कहा कि यूपी सरकार विपक्ष को लखीमपुर नहीं जाने दे रही. हर बार यूपी में विपक्ष को रोक लिया जाता है. हमने तो राजस्थान में किसी को भी नहीं रोका है. यूपी सरकार विपक्ष को पीड़ित परिवार से नहीं मिलने दे रही हैं. विपक्ष के नेताओं को रोकना अच्छी परंपरा नहीं है. प्रियंका गांधी जी को पीड़ितों से मिलने से रोका गया. हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को भी रोका गया.
REET परीक्षा को लेकर बोले मुख्यमंत्री गहलोत
— First India News (@1stIndiaNews) October 4, 2021
कहा-'जिन लोगों को पता है कि पास नहीं हो रहे, ऐसे लोगों को भड़काने का काम किया जा रहा, अगर भर्तियां अटकांएगे तो फिर कैसे नौकरी मिलेगी ?...#REETExam @ashokgehlot51 @RajCMO @naresh_jsharma pic.twitter.com/Xk5TLqeXDC
REET परीक्षा पर बोले CM गहलोत:
REET परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि जिन लोगों को पता है कि पास नहीं हो रहे, ऐसे लोगों को भड़काने का काम किया जा रहा है. अगर भर्तियां अटकांएगे तो फिर कैसे नौकरी मिलेगी ? कोई बात है तो SOG को सबूत दें. किसी को नहीं बख्शा जाएगा. अगर किसी सेंटर पर पेपर आउट की बात है तो, हम उन सेंटर पर फिर परीक्षा करा देंगे. लेकिन लाखों बच्चों का भविष्य अधर में नहीं डाल सकते है. CM ने फिर से परीक्षा करने से इनकार किया है. सीएम गहलोत ने कहा कि रीट परीक्षा में प्रशासन ने अच्छी व्यवस्था की है. सामाजिक संस्थाओं ने भी अपनी भूमिका निभाई. हमने पहले ही कह दिया था कि जो भी कर्मचारी इसमें गलती करेगा,उसे बर्खास्त कर दिया जाएगा. कई लोग इसमें भड़काने वाला काम कर रहे है. यदि किसी के पास कोई सबूत है तो वह SOG को सौंपे. इसमें SOG त्वरित कार्रवाई करेगी.
राजस्व कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार पर बोले CM गहलोत
— First India News (@1stIndiaNews) October 4, 2021
कहा-'सरकार ने बड़ा अभियान चलाया, ऐसे वक्त में तो सरकार व जनता के साथ खड़े रहना चाहिए, इस समय में कार्य बहिष्कार की बात करना कहां की समझदारी...@ashokgehlot51 @RajCMO @naresh_jsharma pic.twitter.com/vBUYkbS4Rw
राजस्व कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार पर बोले CM गहलोत:
राजस्व कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार पर सीएम गहलोत ने कहा कि सरकार ने बड़ा अभियान चलाया. ऐसे वक्त में तो सरकार व जनता के साथ खड़े रहना चाहिए. इस समय में कार्य बहिष्कार की बात करना कहां की समझदारी है. जिस अभियान में जनता को राहत मिलेगी, उस वक्त अपने हितों की बात की जा रही है. सरकार उनकी मांगों को लेकर संवेदनशील है. सरकार मांगों का परीक्षण भी कराती है. अगर कार्मिक सरकार को ब्लैकमेल करने की सोच रहे है. तो उनके नेताओं को सोचना चाहिए कि क्या यह उचित? राजस्व मंत्री हरीश चौधरी भी अपील कर चुके है. CM गहलोत ने आज फिर कार्मिकों से अपील की है. सीएम ने जनता के हित में काम पर लौटने की अपील की है.