नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने बुधवार को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले का हवाला देते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय को इस मामले पर स्वत संज्ञान लेते हुए कदम उठाना चाहिए.
सिब्बल ने किया ट्वीट:
उन्होंने ट्वीट किया कि एक ऐसा समय था जब यूट्यूब, कोई सोशल मीडिया नहीं था, तब सुप्रीम कोर्ट प्रिंट मीडिया की खबरों के आधार पर स्वत संज्ञान लेते हुए कदम उठाता था. उसने उन लोगों की आवाज सुनी, जिनकी कोई नहीं सुन रहा था. वरिष्ठ वकील सिब्बल ने आग्रह किया कि आज हमारे नागरिकों पर गाड़ी चढ़ाई जाती है और उनकी हत्या कर दी जाती है. सुप्रीम कोर्ट से आग्रह है कि वह इस पर कदम उठाए.
Supreme Court
— Kapil Sibal (@KapilSibal) October 6, 2021
There was a time when there was no YouTube , no social media , the Supreme Court acted suo motu on the basis of news in the print media
It heard the voice of the voiceless
Today when our citizens are run over and killed
The Supreme Court is requested to act
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सोर्स-भाषा