उदयपुर: जिले के मांडवा थाना इलाके में देर रात एक नाबालिग किशोरी की दो युवकों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. आरोपी युवकों ने किशोरी के सीने पर करीब 4 से 5 गोलियां दागी. देसी कट्टे से फायरिंग करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक आरोपी बुझा गांव के हैं.
आबकारी लाइसेंस आवेदन प्रक्रिया संपन्न, कल सुबह 11बजे जिला मुख्यालयों पर निकाली जाएगी लॉटरी
परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े:
मामले की जानकारी मिलते ही मांडवा थाना पुलिस के अलावा आसपास के थाना क्षेत्रों से भी पुलिस अधिकारी और पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा. पुलिस ने शव को मोर्चरी में शिफ्ट करा दिया है. पुलिस के आला अधिकारी और भारी पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात है. हालांकि अभी तक किशोरी के परिजनों ने शव नहीं उठाया है और वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं. बताया जा रहा है कि 13 वर्षीय किशोरी काली कक्षा 10वीं की छात्रा थी.
अंधविश्वास के चलते 4 माह के मासूम को गर्म सलाखों से दागा, हालत गंभीर