जयपुर: राजस्थान मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों पर लेटेस्ट अपडेट सामने आई है. जानकार सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि राजनीतिक नियुक्तियों के लिए लगभग 15 नाम फाइनल हुए है.
मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों पर लेटेस्ट अपडेट !
— First India News (@1stIndiaNews) November 17, 2021
जानकार सूत्रों के हवाले से खबर, राजनीतिक नियुक्तियों के लिए लगभग 15 नाम हुए फाइनल, गोपाल सिंह ईडवा, रणदीप धनखड़,पुखराज पाराशर...#RajasthanPolitics #Congress @ashokgehlot51 @GovindDotasra @SachinPilot @INCRajasthan pic.twitter.com/JBCODnj0d6
गोपाल सिंह ईडवा, रणदीप धनखड़,पुखराज पाराशर, राजेश चौधरी के नाम पर मुहर लग सकती है.वहीं बोर्ड और निगमों में पायलट कैंप से 4-5 लोग एडजस्ट होंगे.
मंत्रिमंडल को लेकर सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि पायलट कैंप से एक राजपूत, एक जाट और एक मीणा को मौका मिलेगा. मंगलवार को जयपुर के एक कार्यक्रम में खुद सीएम अशोक गहलोत संकेत दे चुके हैं कि राजस्थान में जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार होगा.