सैंपऊ(धौलपुर)। क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने आज अनेकों गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी। वही लोगों के द्वारा दिए गए परिवादों को लेकर समस्या समाधान के लिए लोगों को आश्वस्त किया है।
सैपऊ के बल्दीयापुरा गांव में पहुंचे विधायक मलिंगा के द्वारा जन सुनवाई के दौरान मौजूद सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए 7 जुलाई को जयपुर में आयोजित प्रधानमंत्री की आम सभा पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने जनता के गाड़ी खून पसीने की कमाई के रुपए लुटाकर राजस्थान की जनता का भरोसा खो दिया है। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश सरकार से जनता पाई पाई का हिसाब करेगी उन्होंने कहा कि प्रदेश में विरोधी दल की सरकार होते हुए भी उन्होंने इलाके के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। जबकि भाजपा सरकार ने 4 साल से अधिक समय मैं युवाओं का ध्यान भ्रमित किया है लेकिन जनता अब झूठे वादों में आने वाली नहीं है आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ वापसी करेगी।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कुशवाहा समुदाय के सैकड़ों की तादात में ग्रामीणों ने विधायक मलिंगा का साफा व माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम में सैपऊ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विनीत शर्मा वाडी ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद शकील उपाध्यक्ष राम प्रकाश शर्मा प्रवक्ता सुभाष शर्मा एवं सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद रहे।