बहरोड़(अलवर)। राजस्थान में आज हो रहे लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बहरोड़ के हमिंदपुर गांव से बूथ कैप्चरिंग की सूचना मिल रही है। जानकारी के अनुसार यहां एक पार्टी के समर्थकों ने बूथ कैप्चरिंग कर ली। सूचना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। उसके बाद पुलिस ने लोगों को वहां से खदेड़ दिया।
प्रदेश की इन 12 लोकसभा सीटों पर हो रहा है मतदान
दूसरे चरण में 2 करोड़ 30 लाख 68 हजार 868 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जिन 12 सीटों पर मतदान हैं, उनमें श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा व नागौर है।
वोटिंग के लिए 23 हजार 783 मतदान केंद्र बनाए
मतदान के लिए 23 हजार 783 मतदान केंद्र बनाए गए है। राज्य में कुल 4 करोड़ 88 लाख 19 हजार 246 मदताओं में से 2 करोड़ 30 लाख 68 हजार 868 मतदाता वोट डाल सकेंगे। इनमें से करीब 7 लाख पहली बार वोट डाल सकेंगे।