रैणी(अलवर)। रैणी कस्बे के संस्कृत वरिष्ठ उपाध्याय स्कूल मे विधायक कोटे से निर्मित दो कक्षा कक्षों का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजगढ लक्ष्मणगढ विधायक गोलमा देवी मीणा ने किया। समारोह मे अतिथियों का माला व साफा पहनाकर तथा शाल औढ़ाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम मे विधायक गोलमा देवी ने सरकार की अन्नपुर्णा दुग्ध योजना की सहराहना करते हुऐ बच्चों से दूध पीने की अपील की।
विधायक ने 5 लाख की लागत से निर्मित दो कक्षा कक्ष का उद्घाटन व रैणी के बाजन्या मौहल्ला थाई के पास से 5 लाख की लागत से बनने बाली सीसी सडक का शिलान्यास किया। इसके साथ ही विधायक ने माचाडी, भूलेरी, जामडोली, डेरा, कीलपुरखेडा, प्रागपुरा, भजेडा गांवो मे विधायक कोटे से कराये गये विकास कार्यो का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर रैणी सरपंच हरिसिंह मीणा, आरडी मीणा बैरेर सहित स्कूल के अध्यापक व ग्रामीण मौजूद रहे।