भोपालगढ़(जोधपुर)। राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी और राज्यमंत्री कमसा मेघवाल शुक्रवार को भोपालगढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने औसतरा, सुरपुरा, मंडली और भोपालगढ़ गांव में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत और निर्मित कार्यों का लोकार्पण किया। इस मौके पर औसतरा गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के सीनियर विद्यालय में क्रमोन्नति लोकार्पण समारोह में भाग लिया।समारोह में सरपंच दानाराम सारण की अगुवाई में ग्रामीणों ने राज्यसभा सांसद डूडी को साफा व राज्यमंत्री कमसा मेघवाल का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डूडी और मंत्री कमसा ने राज्य सरकार की जनकल्याण योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। कार्यक्रम में प्रधान चिमनसिंह चौधरी, तहसीलदार नानगराम चौधरी, भाजपा नेता जयराम जाखड़, जनप्रतिनिधि, अधिकारी सहित ग्रामीण भी मौजूद रहे।
भोपालगढ़ से संवाददाता रमेश दाधीच की खबर