मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. इसी बीच आज दादर स्थित बीजेपी दफ्तर में बैठक हुई, जिसमें पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में अच्छी तादाद में सीटें जीतीं. सभी लोग भविष्य के चुनाव लड़ने के लिए सकारात्मक हैं.
फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनेगी:
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनेगी. इससे पहले भी शुक्रवार को बीजेपी नेताओं की तरफ से कहा गया था कि उनके बिना महाराष्ट्र में कोई और सरकार नहीं बन सकती. बीजेपी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की सरकार गठन को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है. उनका कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भी तैयार हो चुका है.
शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर सहमति बनी:
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा किया था. उन्होंने कहा था कि हमारे पास सबसे ज्यादा विधायक हैं. बीजेपी 119 (105+14 निर्दलीय) विधायकों के साथ सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि हमारे बिना महाराष्ट्र में कोई और सरकार नहीं हो सकती. वहीं दूसरी ओर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर भी सहमति बन चुकी है. ऐसे में अब देखना यह दिलचस्प हो गया है कि यहां किसी सरकार बनती है.