जयपुर: राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में आज बड़ा बदलाव किया गया है. कार्मिक विभाग की ओर से 52 IAS अधिकारियों तबादला सूची जारी कर दी गई है.
IAS टी.रविकांत को प्रिंसिपल सेक्रेटरी इंडस्ट्री लगाया है IAS आशुतोष पेडनेकर को मेडिकल सेक्रेटरी लगाया गया है. तो वहीं IAS अर्चना सिंह को एमडी रीको कि जिम्मेदारी सौंपी गई है.
प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
— First India News (@1stIndiaNews) January 16, 2022
52 IAS की तबादला सूची जारी, IAS राजेंद्र किशन एमडी,जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमि.जयपुर, IAS उज्ज्वल राठौड़ सचिव,जयपुर विकास प्राधिकरण,जयपुर...#IAS #Transfers @RajCMO pic.twitter.com/1UBGbcw6qn
आपको बता दें कि IAS राजन विशाल को जयपुर का कलेक्टर नियुक्त किया गया है IAS जोगाराम को सचिव, एलएसजी लगाया गया है. IAS भवानी सिंह देथा को सचिव, हायर एजुकेशन लगाया गया है IAS हिमांशु गुप्ता को जोधपुर कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.