मुंबई : मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की गिनती बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल में होती है. दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है और इनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आती रहती है. इन दिनों यह दोनों पेरिस में वेकेशन इंजॉय कर रहे हैं. अर्जुन कपूर अपना 36वां बर्थडे मलाइका के साथ मनाने के लिए पेरिस गए हैं. वहीं से मलाइका ने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की है जिन्हें देखकर फैंस हैरान हो गए हैं.
मलाइका (Malaika) और अर्जुन (Arjun) के रिश्ते के बारे में सभी जानते हैं, लेकिन इस नई तस्वीर ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मलाइका ने एक तस्वीर शेयर की है जिस पर उन्होंने डिसीजन लिखा है. इसके अलावा एक अन्य तस्वीर में वह अपने दोनों हाथों से हार्ट शेप बना रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर फैंस यह अंदाजा लगा रहे हैं कि कहीं इन दोनों ने शादी या सगाई तो नहीं कर ली है.
बता दें कि मलाइका (Malaika) से पहले अर्जुन (Arjun) ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी लेडी लव की एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में मलाइका बैग्स की शॉपिंग करती दिखाई दे रही थी. तस्वीर शेयर करते हुए अर्जुन ने स्पॉटेड लिखा था.
सभी जानते हैं कि अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ रिश्ते में आने से पहले मलाइका (Malaika) अरबाज खान (Arbaz Khan) की पत्नी थी. 1998 में शादी करने के बाद यह दोनों 19 साल साथ रहे और साल 2017 में तलाक लेकर अलग हो गए.