मुंबई: करण जौहर (Karan Johar) की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद कई सेलेब्स को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. खासतौर पर अधिकतर स्टार्स को उनके आउटफिट के लिए भद्दे-भद्दे कमेंट्स सुनने को मिल रहें हैं. आजकल तो ट्रोलिंग आमबात हो गईं हैं, आएं दिन कोई ना कोई आर्टिस्ट ट्रोल्स के निशाने पर आ ही जाता है.
इनमें से कुछ ऐसे आर्टिस्ट होते हैं जो ट्रोल्स पर अपना कुछ रिएक्शन नहीं देते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होतें हैं जो ट्रोल्स का मुहतोड़ जवाब देते हैं. दरअसल एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) की बहन अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) भी ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं हैं, लेकिन अभिनेत्री ने इन ट्रोल्स का बहुत ही तगड़ा जवाब दिया.
बता दें कि अमृता अरोड़ा ने करण की बर्थडे पार्टी की एक फोटो शेयर की है, जिसमें करीना, मलाइका और अमृता तीनों हॉट पोज देती दिख रही हैं. मलाइका ग्रीन ब्लेजर, शॉर्ट्स और पिंक ब्रालेट पहने दिख रही हैं, तो वहीं करीना ने सिल्वर कलर के शिमरी ड्रेस कैरी की हुई है और अमृता ने ब्लैक शिमरी ब्लेजर पहना हुआ है.
अमृता द्वारा शेयर की गई तस्वीर जहाँ फैंस को बेहद पसंद आयीं, वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स भद्दे-भद्दे कमेंट्स करने लगें. कुछ अमृता के वेट पर कमेंट करते हुए उन्हें मोटी कह रहे हैं को कुछ बुड्ढी कह रहें हैं. ऐसे में अमृता ने इन सबको करारा जवाब देते हुए अपने इंस्टा स्टोरी में पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "मैं कभी भी कमेंट्स चेक नहीं करती लेकिन ये सबसे ऊपर ही शो हो रहा था. तो यहां पर बुड्ढी का मतलब बेइज्जती करना है. लेकिन मेरे लिए ये एक शब्द है, जिसका मतलब बूढ़ा होना है. हां, हम बड़े हो गए हैं समझदार हैं लेकिन तुम बेनाम, बेशक्ल, कम उम्र हो. क्या ये सब तुम हो?"
इसके बाद अमृता ने एक और पोस्ट शेयर कर उनके वेट गेन पर कमेंट्स करने वालों की बोलती बंद की. उन्होंने लिखा, "कुछ लोगों ने मेरे वेट बढ़ने पर भी कमेंट किया है. लेकिन मैंने इसे बढ़ाया है और मुझे इससे प्यार है. मेरा वजन मेरी परेशानी है. आजकल हर चीज एक परेशानी ही बनती जा रही है. तो चलिए आप ऐसा करते रहिए लेकिन मैं अब नाम के साथ उसके बारे में लिखूंगी. ठीक है." अमृता को सपोर्ट करते हुए उनके कई दोस्तों ने भी उनकी स्टोरी को अपने-अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वहीं उनकी खास दोस्त करीना कपूर खान और बहन मलाइका अरोड़ा ने भी उनका सपोर्ट किया है.