जयपुर: प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज मंत्री दरबार लगा. इस दौरान सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने जनसुनवाई की. आंजना सुनवाई के लिये तय समय पर पहुंच गये थे, लेकिन इसी बीच वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ एयरपोर्ट तक चले गये. आंजना वापिस पहुंचे और पीसीसी में जनसुनवाई की.
टिड्डियों के दल से हुये नुकसान को लेकर किसानों को सहायता के सम्बंध में आंजना ने कहा कि सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. किसानों की मदद के हरसंभव प्रयास हो रहे है और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी वहां कैम्प कर रहे हैं. बता दें कि प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में पाकिस्तान से आई टिड्डियों ने काफी नुकसान पहुंचाया है.