जयपुर: राजस्थान में डेंगू समेत मौसम बीमारियों के बढ़ते प्रकोप पर चिकित्सा विभाग चिंतित है ! प्रदेशभर के चिकित्सा अधिकारियों से VC के जरिये फीडबैक लिया जा रहा है. प्रमुख चिकित्सा सचिव अखिल अरोड़ा की अध्यक्षता में VC चल रही है.
चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ.के के शर्मा समेत प्रदेशभर के सीएमएचओ,पीएमओ व अन्य अधिकारी VC से कनेक्ट हुए. VC में प्रमुख चिकित्सा सचिव अखिल अरोड़ा ने फील्ड अधिकारियों को निर्देश दिए.
डेंगू समेत मौसम बीमारियों के बढ़ते प्रकोप पर चिकित्सा विभाग चिंतित !
— First India News (@1stIndiaNews) November 9, 2021
प्रदेशभर के चिकित्सा अधिकारियों से VC के जरिये लिया जा रहा फीडबैक, प्रमुख चिकित्सा सचिव अखिल अरोड़ा की अध्यक्षता में चल रही VC....#Dengue #Jaipur #SMSHospital @ml_vikas pic.twitter.com/T1z52FjZAj
पॉजिटिव मरीजों के घर पर सर्विलांस के दौरान सर्वे दलों को सेल्फी खींचकर भेजने के निर्देश दिए. चिकित्सा सचिव गालरिया ने मुख्यालय पर बैठे अधिकारियों को निर्देश दिए है. पॉजिटिव मरीजों के रजिस्टर्ड नंबर पर रैंडम फोन कर फीडबैक लेने के निर्देश दिए है. अधिकारियों को सर्वे दलों की एक्टिविटी के बारे में फीडबैक लेने के निर्देश दिए.