जयपुर: पीसीसी में आज भी मंत्री दरबार लगा. उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने आज जनसुनवाई की. करीब 60 परिवेदनाएं उनके सामने आई. जिसमें पानी, बिजली, सड़क और रीको से जुड़े प्रकरण थे. अधिकांश समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये. पीसीसी उपाध्यक्ष खानू खां बुधवाली और महासचिव सुशील शर्मा ने परसादी लाल मीणा का सहयोग किया.
मीणा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार की पहली वर्षगांठ 17 दिसंबर को है और इसी दिन उद्योग जगत के लिए कई घोषणाएं होगी. 17 दिसंबर को नई निवेश प्रोत्साहन नीति जारी की जाएगी. साथ ही नई उद्योग नीति और नए सिरे से सिंगल विंडो सिस्टम की शुरुआत होगी और सरकार की नई घोषणाओं से उद्योग और निवेश के अनुकूल माहौल बनेगा. कल पीसीसी में जलदाय मंत्री डॉ बीडी कल्ला जनसुनवाई करेंगे.