चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को बरनाला जिले की भदौर सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार लाभ सिंह उगोके के हाथों हार का सामना करना पड़ा. बृहस्पतिवार को घोषित नतीजे के मुताबिक, पहली बार चुनाव लड़ रहे उगोके ने चन्नी को 37,558 मतों से हराया.
आपको बता दें कि दरअसल भदौर सीट से आप पार्टी के उम्मीदवार लाभ सिंह उगोके ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को करारी शिकस्त दी है. लाभ सिंह को जहां 63000 के करीब वोट मिले हैं वहीं सीएम चन्नी को 26000 के करीब वोट मिले हैं. इन आंकड़ों से आम आदमी पार्टी की लहर का अंदाजा लगाया जा सकता है.
लाभ सिंह एक मोबाइल मरम्मत की दुकान के मालिक हैं, जो एक गांव में दो कमरे के घर में रहते हैं और अपना पहला चुनाव लड़ रहे हैं. प्रचार के दौरान वह गांवों में प्रचार के लिए मोटरसाइकिल या सार्वजनिक बस में भदौर में घूमते थे. उन्होंने कहा था कि चन्नी एक दिखावे के आम आदमी हैं, क्योंकि उनके बेटे के पास 2 करोड़ रुपए की कार है.