देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 370 और 35 ए को समाप्त कर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी (Dr. Shyamaprasad Mukherjee) सपने को साकार किया है.
डॉ मुखर्जी एक शिक्षाविद, चिंतक और जनसंघ के संस्थापक थे:
डॉ मुखर्जी की जयंती के अवसर पर यहां राजपुर रोड स्थित मुखर्जी पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वह एक शिक्षाविद, चिंतक और जनसंघ के संस्थापक थे और साथ ही वह देश के पहले उद्योग मंत्री भी रहे हैं.
आज श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती के अवसर पर देहरादून स्थित मुखर्जी पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर भावांजलि अर्पित की और इस अवसर पर वृक्षारोपण किया। pic.twitter.com/6xTyhYeKsC
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 6, 2021
मुखर्जी जम्मू- कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाना चाहते थे:
धामी ने कहा कि डॉ. मुखर्जी जम्मू- कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाना चाहते थे और उन्होंने अनुच्छेद-370 को समाप्त करने की वकालत की थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू कश्मीर से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 370 एवं 35 ए समाप्त कर उनके सपने को साकार किया है. इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा भी उपस्थित थे.
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने अपने आवास बीजापुर सेफ हाऊस में भी डॉ मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया.