जयपुर: SOG ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक का अभियुक्त को दस्तयाब किया गया है. SOG ने नई दिल्ली से अभियुक्त मोहन को दस्तयाब किया.
SOG की बड़ी कारà¥à¤°à¤µà¤¾à¤ˆ
— First India News (@1stIndiaNews) May 20, 2022
कॉनà¥à¤¸à¥à¤Ÿà¥‡à¤¬à¤² à¤à¤°à¥à¤¤à¥€ परीकà¥à¤·à¤¾ पेपर लीक का शातिर दसà¥à¤¤à¤¯à¤¾à¤¬, SOG ने नई दिलà¥à¤²à¥€ से शातिर मोहन को किया दसà¥à¤¤à¤¯à¤¾à¤¬, मोहन के अलावा छोटूराम और जितेंदà¥à¤° नाम à¤à¥€ रख रखे है आरोपी ने...#Jaipur @jaipur_police @satyatv99_news pic.twitter.com/0Pdgd6ko4u
मोहन के अलावा छोटूराम और जितेंद्र नाम भी आरोपी ने रख रखे है. झोटवाडा के दिवाकर पब्लिक स्कूल के स्ट्रांग रूम से पेपर लीक हुआ था. सीसीटीवी फुटेज में मोहन के जूते ही दिखाई दिए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि मोहन ही मास्टरमाइंड है. अब SOG के अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर रहे है.